wellhealthorganic.com/easily-remove-dark-spots-lemon-juice

दाग धब्बे सुंदर चेहरे को काला और बदसूरत बना देता है ,दाग धब्बे चेहरे पर होने से त्वचा की प्रकृति चमक उधड़ जाती है। दाग धब्बे, डार्क स्पॉट निम्न कारणों से होता है – easily-remove-dark-spots-lemon-juice

  • 1. लम्बे समय तक धूप में घूमने से :-
    दोस्तों धूप में देर तक घूमने से सूर्य के किरणों से निकलने वाली UV रेडियेशन चेहरे को प्रभावित करता है।
  • 2. हार्मोन्स के कारण :-
    विशेषज्ञों के अनुसार हार्मोन्स मे कमी के कारण भी चेहरे की चमक उड़ जाती और चेहरे पर छोटे छोटे दाग धब्बे बन जाते है।
  • 3.पिंपल्स या ब्रेक आउट :-
    दोस्तों पिंपल्स चेहरे पर होते है तो अपने साथ काले दाग धब्बे छोड़ जाते है जो चेहरे को बदसूरत बना देती है।
  • 4.सूजन :-
    दोस्तों चेहरे पर चोट लगने के कारण काले दाग धब्बे का निशान बन जाते है, जो बाद में आगे चलकर डार्क सर्कल के रूप में रूपांतरित जाता है।
  • 5. दाद एक्जिमा एलर्जी
    दोस्तों चेहरे पर पुराने एक्जिमा , पिंपल्स और एलर्जी ठीक होने बाद चेहरे पर दाग धब्बे के निशानियाँ छोड़ जाते है।

डार्क स्पॉट हटाने के घरेलू उपाय निम्बू से :-

दोस्तों नीबू में विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व और विटामिन्स पाये जाते है जो चेहरे के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। नींबू में विटामिन C , पोटैशियम, साइट्रिक एसिड , फ्लेवोनोइड्स, बी कॉम्प्लेक्स , पोटैशियम मैग्नीशियम और फाइबर होते है।

wellhealthorganic.com/easily-remove-dark-spots-lemon-juice

नीबू से डार्क स्पॉट हटाने तरीका :-

1.नीबू का रस :-

दोस्तो नींबू का रस जादुई तरीके से चेहरे के डार्क स्पॉट को हटाकर चेहरे को चांद जैसा चमकदार बना देगा। इसके लिए आप को एकसाफ स्वच्छ नीबू काट ले और इसका रस एक कटोरी में एकत्रित करे। फिर एक काटन लेकर (रुई) को भीगाकर चेहरे पर लगाए और 15-20 मिनट के बाद चेहरे को धो ले। चेहरे को काटन के तौलिय पोंछ ले। दोस्तों इस उपाय से 5 मिनट में आपके चेहरे से आधा से ज्यादा डार्क स्पॉट मिट जाएगा।

2. नीबू का रस और शहद :-

नीबू का रस और देशी शहद दाग धब्बे और डार्क स्पॉट हटाने का अचूक और रामबाण घरेलू उपाय है।

० सबसे पहले एक क्लीन बाउल ले।
० एक हाप कटा नींबू का रस निचोड़े।
० एक चम्मच शहद को मिला दे।
० दोनो को अच्छी तरीका से मिक्स कर ले।
० अब इसे रुई में भीगाकर चेहरे पर लगाए।
० चेहरे सूख जाने के बाद गुनगुना पानी से धो लें।

3. नींबू और एलोवेरा :-

दोस्तों नीबू के तरह ही एलोवेरा के अन्दर चेहरे के चमक बढ़ाने का और डार्क स्पॉट हटाने चमत्कारिक शक्तियां पाई जाती है। आपने देखा होगा बाजार मे आन वाले सौंदर्य क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट में एलोवेरा का प्रयोग अवश्य होता है।

० सबसे पहले अपने चेहरे को सादे साफ एवं स्वच्छ पानी से धो ले।
० काटन की तौलिया से चेहरे को पोंछे।
० एक क्लीन बाउल ले (कटोरी)
० एलोवेरा के छिलके हटाकर एलोवेरा की जेल को बाउल में डालें।
० एक चम्मच गुलाब जल डाले।
० हाप कटा नीबू का रस डालें।
० तीनो को मिक्स करके एक काटन लेकर चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद चेहरे को धो लें।

दोस्तों इस उपाय से प्राकृतिक तरीके से बिना किसी नुकसान के आपने चेहरे से दाग धब्बे और डार्क स्पॉट हट जायेगा।

4. नींबू और हल्दी :-

दोस्तों नीबू और हल्दी दोनो मिल जाए तो काली त्वचा को भी गोरी कर सकती है। हल्दी के उबटन शादी विवाह में लगाए जाते है। इससे चेहरे की सुंदरता और रौनक बढ़ती है। नीबू और हल्दी चेहरे के डार्क स्पॉट हटाने का सबसे असरदार घरेलु उपाय है, इसका किसी भी प्रकार का कोई साइड इफैक्ट और नुकसान नही है ,बल्कि इसके फायदे ही फायदे है।

० एक क्लीन बाउल ले।
० तीन चम्मच पानी लें।
० हाप कटा नीबू का रस 20 बूंद डालें।
० चुटकी भर हल्दी मिलाएं।
० थोड़ा एड सा आधा चम्मच दूध भी एड करें नहीं हो तो कोई बात नहीं।
० इन सबको मिक्स करके काटन की सहायता से अपने पूरे चेहरे पर लगाए। और इसके सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धोकर चेहरे पर एलोवेरा का जेल लगा लेना। इससे चेहरे में जलन नहीं होगा।

दोस्तों ये चार में से कोई एक उपाय अपनाकर अपने चेहरे के डार्क स्पॉट को बिना किसी बजारू क्रिम के हटा सकते हो। इसका चेहरे पर किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। नीबू का रस चेहरे पर लगाने से थोड़ा सा जलन और सेंसेटिव लगेगा। दोस्तों यह उपाय करक तुरंत धूप में मत घूमना

दोस्तों आज का यह लेख कैसा लगा, अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।

Sharing Is Caring:

i am rakesh jaiswal. and i health adviser