दोस्तो चेहरे पर छोट से दाग धब्बे Dark Spots हो जाय तो पूरे चेहरे की रौनक बिगड़ देती है । चेहरे पर एक छोटा सा दाग हो जाय तो चेहरा बदसूरत लगाने लगता है। चेहरे पर दाग धब्बा होने के कई कारण होते है जैसे की हाइपरपिग्मेंटेशन की कमी और मेलेनिन की अधिकता या कमी की वजह से होते हैं। दोस्तो यह तब होता है जब आपके स्किन के कुछ हिस्सों पर कभी कभी जरूरत से ज्यादा मेलेनिन का प्रोडक्शन अचानक से होने लगता है तो। दोस्तो क्या आपको पता है मेलेनिन आंख, त्वचा और बालों को उनका रंग देने का काम करता है और इसी की कमी या अधिकता की वजह से चेहरे पर दाग धब्बे Dark Spots हो जाते हैं। आज के इस लेख में जानेंगे चेहरे के डार्क स्पॉट हटाने का घरेलू देशी उपाय और असरदार नुस्खे नींबू से। lemon-juice-know-home-remedies-easily-remove-dark-spots
नींबू से चेहरे का डार्क सपोर्ट क्यों हटेंगे
दोस्तो एक बात जान ले नींबू कोई साधारण फल नही इसके अंदर में अनेक प्रकार के तत्व होते है जो चेहरे के लिए लाभकारी और प्रभावकारी होते है। नींबू में जैसे विटामिन सी होते है, साइट्रिक एसिड होते है, फ्लेवोनोइड्स होते है, दोस्तो नींबू के अंदर अच्छी मात्रा में बी-कॉम्प्लेक्स और विटामिन भी होते है, कैल्शियम, तांबा, लोहा, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम और फाइबर भी भरपूर मात्रा में नींबू में होते हैं।
नींबू का रस और गुलाब जल
- सबसे पहले एक सादे कटोरी ले फिरl
- एक- एक चम्मच नींबू का रस और गुलाब जल कटोरी में डालेl
- दोस्तो इस लिक्विड मिश्रण को अच्छी तरीके से मिक्स करे।
- अब इसे कॉटन (रुई) की मदद से डार्क स्पॉट्स पर धीरे धीरे लगाएं।
- दोस्तो इसे 10-20 मिनट तक लगा रहने देंना।
- फिर इसे धोने के लिए साफ स्वच्छ ठंडे पानी का इस्तेमाल करना।
दोस्तो आप देखेंगे इस उपाय से कुछ मिनट के अंदर आपके डार्क स्पॉट धीरे धीरे चेहरा से जाने लगेगा। दोस्तो इस उपाय का कोई साइड इफेक्ट और चेहरे पर कोई नुकसानदेय रिएक्शन नहीं होगा। इस उपाय से केवल एक सप्ताह तक अगर डेली के किया जाय तो डार्क स्पॉट हमेशा के लिए चेहरे से हट जायेगा।
कच्चा दूध और नींबू
दोस्तो चेहरे से डार्क स्पॉट और अन्य दाग धब्बा हटाने के लिए कच्चा दूध और नींबू का ये उपाय सबसे असरकारक होगा। इस उपाय से कई लोगो के हमने दाग धब्बे मिटवाय है। इस उपाय को दिल्ली के एक जाने माने डॉक्टर मिश्रा जी भी लोगो को बताते है क्युकी इस उपाय से उनके वाइफ का भी डार्क स्पॉट हटा था जो डार्क स्पॉट क्रीम और लाखो के खर्च करने पर नही गया था।
- सबेसे पहले सादे पानी से अपने चेहरे को धोले।
- फिर एक बाउल में ठंडा कच्चा दूध लीजिए लेकिन दूध गाय को हो पैकेट दूध का इस्तेमाल न करे।
फिर दूध में नींबू के 12-15 बूंद रस डाले। - 15 मिनट के लिए छोड़ दे।
- फिर 15 मिनिट बाद दूध को कॉटन बॉल की मदद से डार्क स्पॉट से प्रभावित जगहों पर आराम से धीरे धीरे लगाएं।
दोस्तो इसे प्राकृतिक रूप से 20 मिनट तक सूखने देना है । - और इसके बाद साफ पानी से धो लेंना है।
दोस्तो केवल इसके सप्ताह में तीन दिनों के प्रयोग से आपके चेहरे का डार्क स्पॉट हट जायेगा और आपके चेहरे चांद जैसा सुंदर हो जायेगा।
अंडे की सफेदी और नींबू
दोस्तो अंडे भी चेहरे की चमक को लाने का काम करता है खासकर यह दाग स्पोर्ट को जल्दी रिकवर करने का काम करता है। दोस्तो दाग धब्बे हटाने के लिए अंडे और नींबू के मिश्रण का यह उपाय प्रभावकारी और चमत्कारी है। इस उपाय से आपके चेहरे के और अन्य समस्या हो वह भी दूर हो जायेगा जैसे पीपल्स, एक्ने , एक्जिमा, खाज, खुजली, और चकते।
- दोस्तो सबसे पहले एक अंडा लें और अंडे की सफेदी को धीरे धीरे जर्दी से अलग करें।
- ध्यान रखना ये काम आराम से करना क्युकी अपको अंडे का जर्दी लेना है न की अंडे की पूरे हिस्सा।
फिर एक चम्मच नींबू के रस ले। - अब एक चम्मच नींबू के रस में अंडे का सफेद भाग मिलाएं और एक साथ दोनो को आपस में मिक्स करे।
इस मिश्रण को आप रूई में भीगाकर काले धब्बे से प्रभावित जगहों पर लगाएं। - दोस्तो इसे 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें ताकि ये चेहरे पर अब्जर्व हो सके।
- फिर सुख जाने के बाद गुनगुने पानी का इस्तेमाल करके इसे धोए।
- सप्ताह में 1 या 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तो इन तीनो उपाय में से कोई एक उपाय करके आप अपने चेहरे की डार्क स्पॉट समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हो। बस ध्यान रखना चाहते पर जब नींबू का रस लगता है तो थोड़ा जलन होता है। लेकिन वह जलन ठीक भी हो जाता है सूखने के बाद। दोस्तो इस नुस्खे का कोई साइड इफेक्ट नहीं है कोई भी इस नुस्खे को अपनाकर चेहरे के और भी कई तरह के सारी समस्या से छुटकारा पा सकते है ।
lemon-juice-know-home-remedies-easily-remove-dark-spots
दोस्तो अगर यह लेख अच्छा लगा हो तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ आगे जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके।